लाउडस्पीकर को लेकर फिर विवाद- अजान सुनकर रोका भाषण
महाराष्ट्र के भीतर पिछले दिनों पूरी तरह से चर्चा में रहा लाउडस्पीकर विवाद एक बार फिर से चर्चाओं में आ गया है।
मुंबई। महाराष्ट्र के भीतर पिछले दिनों पूरी तरह से चर्चा में रहा लाउडस्पीकर विवाद एक बार फिर से चर्चाओं में आ गया है। पूर्वमंत्री आदित्य ठाकरे की चांदीवली में निष्ठा यात्रा के दौरान जब अजान शुरू हुई तो पूर्व मंत्री द्वारा अपना भाषण रोक दिया गया। इससे राज्य में एक बार फिर से लाउडस्पीकर को लेकर विवाद शुरू हो गया है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों तेजी के साथ वायरल हो रहा है। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे का होना बताए जा रहे वीडियो में पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे भाषण देते समय हो रही अजान के दौरान कुछ मिनट के लिए अपना भाषण रोक देते हैं। शुक्रवार को मुंबई के चांदीवली में हुई निष्ठा यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री आदित्यनाथ के साथ चल रहे शिव सैनिकों के अलावा इलाके के लोगों को जिस समय संबोधित कर रहे थे तो उसी समय इलाके की मस्जिद में अजान शुरू हा गई। जिसके चलते पूर्व मंत्री ने अपने भाषण को तुरंत रोक दिया। मंच से भाषण दे रहे पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे तकरीबन 2 मिनट तक स्पीच देने से रुके रहे। जब अजान पूरी हुई तो उसके बाद आदित्य ठाकरे ने अपना भाषण फिर से शुरू कर दिया।
अजान के दौरान अपना भाषण रोकने का आदित्य ठाकरे का वीडियों अब तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग वीडियो को देखकर अपनी मिली जुली प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। कुछ लोग आदित्य ठाकरे की हर धर्म के प्रति सम्मान को उचित ठहरा रहे हैं और प्रशंसा कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग इस मामले को अब लाउडस्पीकर विवाद से जोड़ रहे हैं।