धर्म को अपमानित करने का षड्यंत्र नहीं चलने दिया जाएगा: शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सनातन धर्म पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस को चेतावनी दी है
खरगोन। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सनातन धर्म पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस को चेतावनी दी है कि वह आग से खेलने का काम न करे और राजनीति में धर्म को अपमानित करने का उसका षड्यंत्र किसी कीमत पर नहीं चलने दिया जाएगा। आज जन आशीर्वाद यात्रा के तहत रोड शो के उपरांत खरगोन जिले के सनावद स्थित मंडी परिसर में सभा को संबोधित करते हुए चौहान ने सनातन धर्म पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस को चेतावनी दी है कि वह आग से खेलने का काम न करे और राजनीति में धर्म को अपमानित करने का उनका षड्यंत्र किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हाल ही में अवर्षा की स्थिति के चलते महाकाल में की गयी उनकी प्रार्थना फलीभूत हुई। उन्होंने कहा कि अंतरात्मा से प्रार्थना करें तो ईश्वर उसे सुनता है जबकि दूसरी ओर कांग्रेस समर्थक दल सनातन धर्म, हिंदू धर्म और सनातन परंपरा को वायरस, डेंगू, मलेरिया और एड्स की संज्ञा देकर अपमानित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का अपमान कोई सहन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि सनातन का अर्थ वसुधैव कुटुंबकम, जियो और जीने दो, धर्म की जय, अधर्म का नाश ,विश्व कल्याण और प्राणियों में सद्भाव है। उन्होंने आगे कहा कि सनातन धर्म सबके मंगल, सुखी, निरोग होने और कल्याण की बात करता है। उन्होंने प्रस्ताव पारित करते हुए उपस्थित जन समूह से शपथ दिलवाई कि वह सनातन धर्म की निंदा व अपमान सहन नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरा विश्व सनातन परंपराओं को अपना रहा है। वसुदधैव कुटुंबकम, योग ,गीता पूरी दुनिया में पहुंच गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं, लेकिन सनातन के अपमान को कतई सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार का मतलब है गरीबों की जिंदगी बेहतर करना। उन्होंने प्रदेश व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हर वर्ग के लिए कई योजनाएं दी जबकि कमलनाथ सरकार ने आते ही इन्हें छीन कर बंद कर दिया।
उन्होंने घोषणा की कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छूट गए लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना में जोड़ा जाएगा। अगले वर्ष से 60 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को भी लैपटॉप मिलेगा, इसके अलावा कक्षा 12 में प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में बचे हुए किसान और गरीबों को भी शीघ्र ही शामिल कर लिया जाएगा। उन्होंने लाडली बहन योजना के बारे में जिक्र करते हुए बताया कि बहनों को 1000 रुपये तथा प्रदान करने में फिलहाल 15000 करोड रुपए की राशि लग रही है लेकिन वह राशि का इंतजाम करके इसे अपने वादे के मुताबिक आगे बढ़ाएंगे।
उन्होंने बताया कि उज्जैन में महाकाल लोक के निर्माण के उपरांत प्रतिदिन ढाई से 3 लाख लोग आ रहे हैं और इसके चलते हर वर्ग की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है। इसी तरह ओंकारेश्वर में अद्वैत लोक के निर्माण के उपरांत पूरे क्षेत्र की स्थिति में परिवर्तन आएगा। मुख्यमंत्री के साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, क्षेत्रीय सांसद गजेंद्र सिंह पटेल व ज्ञानेश्वर पाटिल तथा खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल व क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला भी उपस्थित थे।