जागी अंतरात्मा- सपा के MLA हो गए इधर से उधर- पार्टी बताने लगी बिकाऊ
राज्यसभा की 10 सीटों को लिए हो रहे चुनाव ने समाजवादी पार्टी की उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया है।;
लखनऊ। राज्यसभा की 10 सीटों को लेकर हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी के विधायकों की अंतरात्मा जाग गई है। जिसके चलते इधर से उधर हुए विधायकों ने पार्टी उम्मीदवार के बजाय बीजेपी के पाले में खड़े होना बेहतर समझा है। करीबियों द्वारा दिए गए झटके और क्रॉस वोटिंग के डर से अब समाजवादी पार्टी इन विधायकों को गुस्से में आकर बिकाऊ बताने लगी है।
मंगलवार को राज्यसभा की 10 सीटों को लिए हो रहे चुनाव ने समाजवादी पार्टी की उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया है। समाजवादी पार्टी के विधायकों ने अंतरात्मा की आवाज पर बागी होते हुए विधानसभा सचिवालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है।
एक ही गाड़ी में सवार होकर अपने घरों से निकले समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडे जिन्होंने आज सवेरे ही सचेतक के पद से इस्तीफा दे दिया था, के अलावा विधायक अभय सिंह और राकेश पांडे तथा विनोद चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की है। जिससे अब इन विधायकों के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजय सेठ के पक्ष में मतदान करने का अनुमान लगाया जा रहा है।
उधर राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों ने संजय सेठ के साथ अपनी तस्वीर खिंचवाकर साफ साफ संदेश दिया है कि राष्ट्रीय लोकदल के सभी विधायक एनडीए के साथ खड़े हुए हैं और उनके वोट भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजय सेठ के पक्ष में ही जाएंगे। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर बागी हुए विधायक मनोज पांडे की मुख्य सचेतक की नेम प्लेट को विधानसभा से हटवा दिया है।