कांग्रेस की महिला मैराथन को नहीं मिली अनुमति

कांग्रेस ने कहा कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की लोकप्रियता से योगी सरकार घबरा गयी है

Update: 2021-12-25 13:58 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 26 दिसंबर को महिला हाफ मैराथन काे जिला प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने से खफा कांग्रेस ने कहा कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की लोकप्रियता से योगी सरकार घबरा गयी है और यही कारण है कि मैराथन को इजाजत नहीं दी गयी है।

पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के प्रति यूपी की लड़कियों के आकर्षण को देखकर योगी सरकार डर गयी है और यही कारण है कि पार्टी को मैराथन की इजाजत नहीं दी गयी है। जिला प्रशासन ने इसके लिये कोविड प्रोटोकाल का हवाला दिया है।

उन्होने कहा " मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ही इकाना स्टेडियम में कार्यक्रम किया, क्या वहां धारा 144 नहीं है, क्या भाजपा के कार्यक्रम में कोविड का ख़तरा नहीं है। कुछ दिन पहले पर्यटन विभाग ने उसी 1090 चौराहे से मैराथन करायी थी, फिर 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं मैराथन' पर रोक क्यों लगायी जा रही है। मैराथन की इजाज़त न देना योगी सरकार के तानाशाही रवैये का परिचायक है।"



Tags:    

Similar News