अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेसियों में उबाल- किया सत्याग्रह
अग्निपथ स्कीम का विरोध करते हुए गांधी पार्क में इकट्ठा हुए कांग्रेसजनों ने धरना देते हुए सत्याग्रह किया
हापुड़। केंद्र सरकार की ओर से देश की तीनों सेनाओं में युवाओं की नौकरी के लिए लाई गई अग्निपथ स्कीम का विरोध करते हुए गांधी पार्क में इकट्ठा हुए कांग्रेसजनों ने धरना देते हुए सत्याग्रह किया और केंद्र सरकार से नौजवान युवकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली अग्निपथ योजना को तुरंत वापस लेने की मांग उठाई।
सोमवार को शहर और आसपास के इलाके के कांग्रेसजन नगरपालिका परिषद के गांधी पार्क स्थित धरना स्थल पर एकत्रित हुए। जहां कांग्रेसजनों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में तकरीबन 3 घंटे तक धरना स्थल पर बैठकर सत्याग्रह किया। कांग्रेसजनों द्वारा सत्याग्रह शांतिपूर्वक किया गया।
सत्याग्रह के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना देश भर के नौजवान युवकों के लिए अहितकारी हैं। कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस का हर कार्यकर्ता केंद्र की सत्ता में आसीन भाजपा सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना का पूर्ण रूप से विरोध करता हैं और मांग करता हैं कि नौजवान युवकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली अग्निपथ योजना को केंद्र सरकार तुरंत वापिस ले। उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये के कारण देश भर का नौजवान युवक सड़क पर हैं और भाजपा द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना का भरपूर विरोध कर रहा हैं। भाजपा सरकार की हठधर्मिता के कारण आज राष्ट्र की हजारों करोड़ रुपयों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा हैं जो कि राष्ट्र के हित में बिल्कुल नहीं हैं।
पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा ने कहा कि एक तरफ तो केंद्र की भाजपा सरकार देश के बेरोजगार युवकों को अग्निपथ योजना के फायदे बता रही है तो वही दूसरी तरफ भाजपा के बड़े बड़े नेता अपने बयानों से अपनी ही सरकार के द्वारा लाई गई योजना पर पलीते लगा रहे हैं जो भाजपा सरकार द्वारा लाई गई योजना पर उसकी सच्चाई को बयां कर रहे हैं। सत्याग्रह के दौरान कांग्रेसियों ने तख्ती लेकर केंद्र सरकार की योजना के विरोध में नारेबाजी की और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
सत्याग्रह में वरिष्ठ कांग्रेसी अरविंद शर्मा, सैय्यद अयाजुद्दीन, अंकित शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष जकारिया मनसबी, रामप्रसाद जाटव, डॉक्टर आशाराम शर्मा, डॉक्टर वीसी शर्मा, वाइके शर्मा, डॉक्टर उम्मेद अली, शमशाद अंसारी, सुबोध शास्त्री, भरतलाल शर्मा, दीपक मोघे, विक्की शर्मा, अमित सैनी, गौरव गर्ग, राजकुमार शर्मा, तारेश्वर त्यागी, एहतेशाम कुरैशी, राकेश खन्ना, रिजवान कुरैशी, निसार खान, दीपक गुप्ता, जस्सा सिंह, सादक कुरैशी, अब्दुल कलाम, नौशाद अब्बासी, सिराजुद्दीन, दानिश, आस मोहम्मद, धर्मेंद्र कश्यप, लोकेश बरवाल आदि लोग मौजूद रहें।