PFI तो भाजपा के लिए अपनी नाकामियों को छुपाने का मोहरा : प्रमोद तिवारी
PFI को प्रतिबंधित करने की सिफारिश 10 महीने पूर्व होने के बावजूद भी इसे बैन क्यों नहीं किया गया ?;
लखनऊ । कांग्रेसी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने भाजपा सरकार पर मौजूदा हालात पर तंज़ करते हुए वीडियो ट्वीट करते हुए कहा PFI तो भाजपा के लिए अपनी नाकामियों को छुपाने के मोहरा है, PFI को पाबंदी आमद करने की सिफारिश 10 महीने पहले होने के बावजूद भी इसे बैन क्यों नहीं किया गया ?
ऐसे संगठनों को बचाए रखने के पीछे भाजपा का हाथ है ताकि अपनी नाकामियों पर उन पर इल्जामात लगाकर भाजपा बच सके।