प्रियंका की दो टूक-जांच पूरी होने तक मंत्री पद छोड़ें गृह राज्यमंत्री

हुई हिंसा के मामले की जांच नहीं हो जाती है, उस समय तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी होनी चाहिए

Update: 2021-10-07 07:40 GMT

लखीमपुर खीरी। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने अपने भाई कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मृतक किसानों और पत्रकार के परिवारजनों से मुलाकात करने के बाद कहा है कि लोकतांत्रिक देश भारत में न्याय पाना हमारा अधिकार है। जब तक लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में पीड़ितों को न्याय हासिल नहीं हो जाता है मैं लगातार उनके लिए लड़ती रहूंगी।

बृहस्पतिवार की सवेरे कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार की देर रात अपने भाई राहुल गांधी के साथ लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की मौत के मामले में मृतक किसानों और पत्रकार रमन कश्यप के परिवारजनों के साथ मुलाकात करने के बाद कहा है कि लोकतंत्र के भीतर न्याय पाना हम सभी का अधिकार है। उन्होंने कहा है कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में जब तक पीड़ितों को न्याय नहीं मिल जाता है मैं उनके लिए लगातार अग्रिम मोर्चे पर रहते हुए इस लड़ाई को लडूंगी। मैं बुधवार को जिन भी परिवारों से मिली हूं उनकी सिर्फ एक ही मांग थी कि हमें इस मामले में न्याय दिलाओ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को नैतिक आधार पर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि जब तक लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले की जांच नहीं हो जाती है, उस समय तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी होनी चाहिए। गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर दिन रविवार को राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों के ऊपर गाड़ियां चढ़ा दी गई थी। बताया जा रहा है कि यह गाड़ियां भाजपा नेताओं की थी।

हिंसा और दुर्घटना की इस घटना में 4 किसानों व एक पत्रकार समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा जब उसी दिन रात के समय लखीमपुर खीरी जा रही थी तो पुलिस ने उन्हें रास्ते में हिरासत में ले लिया था। तकरीबन 30 घंटे बाद प्रियंका गांधी वाड्रा की गिरफ्तारी दिखाई गई थी। बुधवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को सरकार की ओर से रिहा किया गया था। उसके बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने भाई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ लखीमपुर खीरी पहुंचकर पीड़ित किसानों के परिवारों व पत्रकार के परिवारजनों के साथ मुलाकात की थी।



Tags:    

Similar News