जयसूर्या को अपने बयान को लेकर मांफी मांगना चाहिये-कांग्रेस
मध्यप्रदेश के धार जिले के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जय सूर्या का थाने के मामले दिये गये बयान का सोशल मीडिया में वायरल होने से वह अब विपक्ष के निशाने पर आ गये हैं।;
धार। मध्यप्रदेश के धार जिले के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जय सूर्या का थाने के मामले दिये गये बयान का सोशल मीडिया में वायरल होने से वह अब विपक्ष के निशाने पर आ गये हैं।
जयसूर्या जिले के धरमपुरी तहसील मुख्यालय पर कल आयाेजित कार्यक्रम में कहा कि युवाओं को पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता जो भी निर्देश मिले तो उसे पालन करना है। उसे निभाना है। चाहे कार्य पार्टी का झंडा बांधने या फिर थाना तोड़ने फोड़ने का आदेश मिला है करना है। वह जो कहे उसे करना है।
जयसूर्या का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बयान के चलते सूर्या विपक्ष के निशाने पर आ गये है।
वहीं दूसरी ओर प्रदेश युवक कांग्रेस के प्रवक्ता दीपेंद्र सिंह ठाकुर ने जयसूर्या के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा किसी दिशा में जा रही यह सूर्या के बयान से झलकता है। उन्होंने कहा कि यदि हमारी रक्षा करने वाले सिस्टम को तोड़ फोड़ देंगे तो किस तरह का राज होगा यह अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा को जयसूर्चा के बयान को लेकर कार्यवाई करना चाहिये। साथ अपने बयान को लेकर जयसूर्या को मांफी मांगना चाहिए।