पोते ने कहा- मेरी दादी मेरी प्रेरणास्रोत
राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को शनिवार को उनकी 36 वीं पुण्यतिथि पर नमन किया और उन्हें अपने जीवन का प्रेरणा स्रोत बताया।
नई दिल्ली। राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को शनिवार को उनकी 36 वीं पुण्यतिथि पर नमन किया और उन्हें अपने जीवन का प्रेरणा स्रोत बताते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया "असतो मा सद्गमय, तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्यो मा अमृतमगमय...यानी असत्य से सत्य की ओर। अंधकार से प्रकाश की ओर। मृत्यु से अमरत्व की ओर।.... दादी, जीने के लिए इन शब्दों का मतलब बताने के लिए शुक्रिया।"
असतो मा सद्गमय
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 31, 2020
तमसो मा ज्योतिर्गमय
मृत्योर्मा अमृतं गमय
असत्य से सत्य की ओर।
अंधकार से उजाले की ओर।
मृत्यु से जीवन की ओर।
शुक्रिया दादी,मुझे यह दिखाने के लिए कि इन शब्दों को जीने का क्या मतलब है। pic.twitter.com/NInpCzHO0A
इससे पहले राहुल गांधी ने पूर्व प्रधान मंत्री के समाधि शक्ति स्थल पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी शक्ति स्थल पर पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।