रोज़गार सम्मान है,सरकार कब तक ये सम्मान देने से पीछे हटेगी : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने बेरोजगारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर साधा निशाना
नयी दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला अनवरत जारी है और गुरुवार को उन्होंने बेरोजगारी को लेकर निशाना साधा।
सोशल मीडिया पर कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां आज सामूहिक रूप से बेरोजगारी दिवस मना रही हैं और राहुल गांधी ने भी इस मौके पर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार रोजगार का सम्मान कब देगी?
इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन की ट्वीट कर बधाई दी थी।
Wishing PM Narendra Modi ji a happy birthday.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2020
वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा,"यही कारण है कि देश का युवा आज राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाने पर मजबूर है। रोज़गार सम्मान है। सरकार कब तक ये सम्मान देने से पीछे हटेगी?"
राहुल गांधी ने ट्वीट के साथ एक समाचार पत्र की रिपोर्ट भी अपलोड की है, जिसमें देश में एक करोड़ से अधिक लोगाें के बेरोजगार होने जबकि सरकारी नौकरियों में सिर्फ कुछ लाख रिक्तियां होने का दावा किया गया है।