टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेस ने उड़ाये काले गुब्बारे

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेस ने विधानसभा के बाहर काले गुब्बारे उड़ा कर विरोध का इजहार किया।

Update: 2021-12-17 09:11 GMT

लखनऊ। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेस ने विधानसभा के बाहर काले गुब्बारे उड़ा कर विरोध का इजहार किया।

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे और अंतिम दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कार से काले गुब्बारों का एक गुच्छा लेकर विधान भवन पहुंचे और गुब्बारों को हवा में फेंकने लगे। इस बीच वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने लल्लू के हाथो से गुब्बारे छीनने की कोशिश की। छीना झपटी के बीच लल्लू चार पांच गुब्बारों को उड़ाने में सफल रहे।

उन्होने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह लखनऊ में है। उन्हे पता है कि लखीमपुर खीरी मामले की एसआईटी रिपोर्ट आ चुकी है जिसमें साफ हो चुका है कि एक सुनियोजित साजिश के तहत बेगुनाह किसानो की रौंद कर हत्या की गयी है। इस साजिश में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की संलिप्तता की पूरी संभावना है। वह जांच को प्रभावित कर सकते है, यह जानते हुये भी केन्द्र सरकार टेनी को बर्खास्त नहीं कर रही है जो किसानो के साथ सरासर नाइंसाफी है जिसे कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। टेनी की बर्खास्तगी तक कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

Tags:    

Similar News