कांग्रेस शनिवार को देशभर में मनाएगी 'किसान विजय दिवस'

पार्टी ने कहा कि किसानों के आंदोलन को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्ष का पूरा समर्थन रहा है

Update: 2021-11-19 14:43 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कृषि संबंधी तीनों कानूनों को निरस्त करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा को किसानों की जीत बताते हुए कहा कि इस आंदोलन को सफल बनाने में कांग्रेस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है इसलिए पार्टी शनिवार को देशभर में 'किसान विजय दिवस' मनाएगी।

कांग्रेस ने शुक्रवार को यह जारी बयान में कहा कि किसान विजय दिवस के मौके पर पार्टी प्रदेश, जिला और ब्लॉक समितियां रैली और किसान विजय सभाएं आयोजित करेगी और आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों की याद में कैंडल मार्च का आयोजन करेगी। युवा कांग्रेस ने भी आज दिल्ली में केंडल मार्च का आयोजन किया।

पार्टी ने कहा कि किसानों के आंदोलन को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्ष का पूरा समर्थन रहा है। इससे किसान आंदोलन को धार मिली और केंद्र सरकार को किसानों के सत्याग्रह के सामने झुकना पड़ा। किसान विजय दिवस कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ता शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही अपने-क्षेत्रों में आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना देंगे।

इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान मजदूरों के नाम एक पत्र लिखा है और कहा है कि यह उनकी ऐतिहासिक जीत है और इसके लिए वह उन्हें बधाई देते हैं। उन्होंने सरकार से 2022 किसानों की आय दोगुनी करने और किसानों के मुद्दे पर सरकार से किसानों के मामले में अहंकार छोड़ने का भी आग्रह किया है।


वार्ता

Tags:    

Similar News