फिलिस्तीन के समर्थन में कांग्रेस की रैली- बोले वेणुगोपाल..

हमने हमेशा फिलिस्तीन को उनकी जमीन के संघर्ष में समर्थन दिया है। लेकिन मौजूदा केंद्र सरकार ने अपना स्टैंड बदल लिया है।

Update: 2023-11-24 05:28 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस की ओर से फिलिस्तीन के समर्थन में निकाली गई रैली को संबोधित करते हुए केसी वेणु गोपाल ने कहा है कि आजादी के बाद कांग्रेस सरकार की ओर से हमेशा इजरायल के हमले का विरोध किया गया है। हमने हमेशा फिलिस्तीन को उनकी जमीन के संघर्ष में समर्थन दिया है। लेकिन मौजूदा केंद्र सरकार ने अपना स्टैंड बदल लिया है।

केरल के कोझिकोड में फिलिस्तीन के समर्थन में आयोजित की गई कांग्रेस की रैली में पार्टी के दो बड़े नेता केसी वेणु गोपाल एवं शशि थरूर ने शामिल होकर इजरायल द्वारा फिलिस्तीन पर किए जा रहे हमले का विरोध किया।

रैली को संबोधित करते हुए केसी वेणु गोपाल ने कहा कि आजादी के बाद हमेशा कांग्रेस सरकार द्वारा इसराइल के हमले का विरोध किया गया है। कांग्रेस ने हमेशा फिलीस्तीन को उसकी जमीन के लिए संघर्ष का समर्थन किया है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद भारतीय जनता पार्टी सरकार ने अपना नजरिया बदल लिया है।

राज्यसभा सांसद वेणु गोपाल ने कहा है कि फिलिस्तीन मुद्दे को लेकर कांग्रेस द्वारा लिया गया स्टैंड महात्मा गांधी ने बनाया था, जिसे जवाहरलाल नेहरू ने अपनाया था और इसके बाद इंदिरा गांधी एवं राजीव गांधी ने दृढ़ता के साथ इसे आगे बढ़ाया है।

Full View

Tags:    

Similar News