कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर की कृषि अध्यादेश वापस लेने की मांग

शहर कांग्रस कमेटी ने कृषि सम्बंधी तीन अध्यादेशों को किसान विरोधी बताते हुए उन्हें वापस लिये जाने की मांग की।

Update: 2020-11-28 07:47 GMT

मुजफ्फरनगर। शहर कांग्रेस कमेटी ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करते हुए केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये कृषि सम्बंधी तीन अध्यादेशों को किसान विरोधी बताते हुए उन्हें वापस लिये जाने की मांग की। 

Full View

कांग्रेस के शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने शनिवार को जोरदार प्रदर्शन किया और पिछले दिनों संसद में पास कराकर लाये गये तीन कृषि अध्यादेशों को किसान विरोधी बताया। शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने कहा कि एक तरफ केन्द्र सरकार किसानों की आय दोगुना करने की बात कहती है और दूसरी तरफ संसद में कृषि कानून पास कराकर ले आती हैं जो किसान विरोधी है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह किसानों की समस्याओं के निदान के प्रति पूरी तरह से उदासीन बनी हुई है। केन्द्र के कृषि कानूनों से प्रदेश के किसानों का मानसिक और आर्थिक रूप से नुकसान हुआ है। प्रशासनिक अधिकारी को प्रदेश की राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तीनों कृषि बिलों को वापस लेते हुए प्रदेश के किसानों की समस्याओं के निदान की मांग की।

धरना प्रदर्शन करने वालों में शहराध्यक्ष जुनैद रऊफ, सुशील झंझोट, सलीम अंसारी, मौहम्मद आसिफ, शकील अहमद, अजय चौधरी, इकबाल पहलवान, अब्दुल्ला काजी, नईम अंसारी, याकूब प्रधान, राजवीर बर्मन, फय्याज, साहिम, शाहबाज, जिशान चौधरी, मुकेश चौहान, राजेन्द्र कुमार पाल आदि शामिल रहे। 

Tags:    

Similar News