अधिवक्ता प्रकरण को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार पर कसा तंज- लगाया आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार के इशारे पर हमारे अधिवक्ता भाई-बहनों पर लाठी चलाई गई।
लखनऊ। जनपद हापुड में हुए अधिवक्ता और पुलिस के टकराव प्रकरण को लेकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार के इशारे पर हमारे अधिवक्ता भाई-बहनों पर लाठी चलाई गई। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत के साथ खड़ी है।
कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने हापुड़ अधिवक्ता प्रकरण को लेकर कहा है कि यह जो हापुड़ की घटना घटी है। पुलिस-प्रशासन ने हमारे अधिवक्ता बहन के साथ जो दुर्व्यवहार किया है, हम उसकी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कल हापुड़ के अधिवक्ताओं पर लाठी चलाई गई, उन्हें पीटा गया। इसकी हम घोर निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के इशारे पर हमारे अधिवक्ता भाई-बहनों पर लाठियां चलाई गई। यह पूरे तरीके से गलत है। आज जो प्रदेशव्यापी हड़ताल हुई है। कांग्रेस पार्टी उसका पूरा समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि हम पूरे सहयोग के साथ यानी कांग्रेस पार्टी सभी अधिवक्ताओं के साथ खड़ी है। जहां भी हमारी आवश्यकता पड़ेगी, वहां हम पूरी ताकत के साथ अपने अधिवक्ता भाई-बहनों के साथ खड़े हैं।