बोले कांग्रेस अध्यक्ष- प्रशासन ने गठबंधन नेताओं को घर में नजर बंद किया
इस कारगुजारी का संज्ञान ले कि आखिर इंडिया गठबंधन के लोगों के साथ ही प्रशासन द्वारा ऐसा क्यों किया जा रहा है?
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि गठबंधन के नेताओं को उनके घरों के भीतर नजर बंद करते हुए प्रशासन मतदान को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है।
शनिवार को लोकसभा चुनाव- 2024 के सातवें एवं अंतिम चरण के मतदान को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने प्रशासन के ऊपर वोटिंग के काम को प्रभावित करने का आरोप लगाया है।
सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से इलेक्शन कमीशन को की गई शिकायत में कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने आरोप लगाया है कि गठबंधन के नेताओं को प्रशासन द्वारा उनके घरों के भीतर नजर बंद करते हुए वोटिंग को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रशासन ने इंडिया गठबंधन के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को उनके घरों के भीतर बंद कर दिया है।
कांग्रेस नेता गुलशन अली को घर के भीतर नजर बंद किए जाने की बाबत प्रशासन की ओर से इसे लेकर कोई जवाब नहीं दिया गया है । कांग्रेस अध्यक्ष ने इलेक्शन कमीशन से की गई शिकायत में कहा है कि वह प्रशासन की इस कारगुजारी का संज्ञान ले कि आखिर इंडिया गठबंधन के लोगों के साथ ही प्रशासन द्वारा ऐसा क्यों किया जा रहा है?