कांग्रेस के नेता बहन बेटियों का कर रहे है अपमान- शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कांग्रेस पर जमकर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस नारी सम्मान की बात....
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कांग्रेस पर जमकर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस नारी सम्मान की बात करती है, लेकिन उसके नेता रोज माता, बहन और बेटियों का अपमान करते हैं।
धनतेरस पर्व पर चौहान ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में कोतमा, अनूपपुर, मण्डला, बैहर, बालाघाट, परसवाड़ा, वारासिवनी, कटंगी, सीहोरा, भोपाल उत्तर और भोपाल मध्य विधानसभा समेत लगातार 11 चुनावी सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नारी सम्मान की बात करती है, लेकिन उसके नेता रोज माता, बहन और बेटी का अपमान करते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने सवा साल में ही सभी जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी थी। संबल योजना बंद कर दी। बैगा, भारिया, सहरिया बहनों के पैसे बंद कर दिए। हम बच्चों को अच्छे अंक लाने पर लैपटॉप देते थे, इन्होंने वो भी बंद कर दिए। अंतिम संस्कार के 5 के पांच हजार रूपए बंद कर दिए। बेटियों की शादी तो करवा दी, लेकिन उन्हें पैसे ही नहीं दिए। वैसे तो कांग्रेस आएगी नहीं, लेकिन आई तो ये लाड़ली बहना योजना भी बंद कर देंगे फिर ना लाड़ली बचेगी ना ही बहना बचेगी। ये सभी योजनाओं पर ताला लगा देंगे। इसलिए इनके सत्ता के द्वार पर ताला लगा देना चाहिए।
चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें पता चला है कि कांग्रेस के उम्मीदवार जनता को धमका रहें हैं कि अगर हमें वोट नहीं दिया तो देख लेना। वे आज साफ कह रहे हैं, अगर उनकी जनता की तरफ उंगली उठी और आँख उठाकर देखा तो याद रखना मामा का बुलडोजर तैयार है। गुण्डागर्दी, दादागिरी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि वे सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल लेकिन दुष्टों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर हैं, इसलिए उन्होंने कानून बनाया कि अगर मासूम बिटिया की तरफ कोई गलत नजर से देखेगा तो सीधा फांसी के फंदे पर चढा दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि वे बहन-बेटियों की पूजा करते हैं और कांग्रेस के नेता बहनों के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हैं। इंडी गठबंधन के सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो विधानसभा में ऐसी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है कि सुना भी नहीं जा सकता है। वे कन्या पूजन करते हैं तो कांग्रेस को ये नाटक-नौटंकी लगता है। कन्या पूजन करना नाटक नौटंकी है क्या? इनके बयानों से ही मानसिकता का पता चलता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में भाजपा का लक्ष्य है कि, हर गरीब का अपना पक्का मकान हो। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री आवास योजना में जिन लोगों के मकान छूट गए हैं उनके लिए मुख्यसमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना बनाई गई है। चुनाव के बाद फॉर्म भरकर पक्के मकान बनाने के लिए पैसा दिया जाएगा। किसी को भी बिना जमीन के नहीं रहने देंगे, कोई गरीब कच्चे मकान और टूटी टपरिया में नहीं रहेगा, सभी को जमीन का मालिक बनाएंगे। साथ ही श्री चौहान ने कहा कि, अगले पांच सालों में हर बहन की आमदनी प्रति माह 10 हजार रूपए से ज्यादा करना है और बहनों को लखपति दीदी बनाना है।