यूपी में पड रहा है कांग्रेस में दम- अन्य दलों के नेता हो रहे हम कदम

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रति अन्य दलों के नेताओं का आकर्षण बढ़ रहा है जिसके चलते अपने दलों को छोड़कर नेता अब....

Update: 2023-11-16 10:08 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रति अन्य दलों के नेताओं का आकर्षण बढ़ रहा है। जिसके चलते अपने दलों को छोड़कर नेता अब कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। लोक जनशक्ति पार्टी की झोपड़ी से निकलकर प्रदेश उपाध्यक्ष तथा एक अन्य बसपा नेता की अगुवाई में कई दलों के नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है और संकल्प लिया है कि वह भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ कांग्रेस में रहकर निरंतर आंदोलन चलाएंगे।

बृहस्पतिवार को कांग्रेस के राज्य मुख्यालय पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र रावत एवं बसपा नेता सुरेंद्र प्रताप के नेतृत्व में कई दलों के नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है।

पार्टी में शामिल हुए नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाते हुए प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा है कि कांग्रेस की नीतियों एवं उसकी समावेशी विचारधारा के प्रति आस्था रखने वालों की संख्या अब लगातार बढ़ रही है। क्योंकि भाजपा की गलत नीतियों से लोग बुरी तरह से अजीज आ चुके हैं।

लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शैलेंद्र रावत एवं उनके तमाम समर्थकों को तिरंगा पटका और पार्टी का सदस्यता कार्ड देकर अजय राय ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया है।

Full View

लोजपा नेता शैलेंद्र रावत के साथ कांग्रेस की सदस्यता लेने वालों में पूर्व सभासद जनार्दन मिश्र, उमेश गौतम, जगप्रसाद रावत, अजय रावत, अमरानाथ सरोज, दिलीप कुमार, कपिल कुमार, रामू रावत, अजीत, कुलदीप, सोनू रावत, दुर्गेश कुमार, सुनील कुमार, संदीप रावत, जितेन्द्र रावत आदि शामिल थे। इसी तरह बसपा नेताओं में सुरेन्द्र प्रताप, मनी भास्कर, विजय कुमार, प्रदीप कुमार, अजय कुमार, शनि भास्कर, राखी गौतम आदि ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है।

इस दौरान पार्टी के महासचिव (प्रभारी प्रशासन) दिनेश सिंह, अनिल यादव, पुनीत पाठक, राज बहादुर, शाहनवाज आलम, दिनेश सिंह, डॉ पीके त्यागी आदि ने सदस्यता लेने वालों का स्वागत किया।

Tags:    

Similar News