फिलिस्तीन के दूतावास पहुंचे कांग्रेस BSP व वामपंथी नेता- बोले हम आपके..

फिलिस्तीन के लोग बुरी तरह से पीड़ित है। हम भारत समेत सभी देशों में यह सवाल उठा रहे हैं।

Update: 2023-10-16 11:47 GMT

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री मणि शंकर अय्यर एवं बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली तथा कई अन्य वामपंथी दलों के नेताओं ने फिलिस्तीन दूतावास पहुंचकर कहा कि हम उनके देश के साथ हैं।

सोमवार को हुए बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत पूर्व केंद्रीय मंत्री मणि शंकर अय्यर एवं बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली ने फिलीस्तीन दूतावास पहुंचकर वहां के अफसरों से मुलाकात की है। मणि शंकर अय्यर कांग्रेस के उन नेताओं में शामिल रहे हैं जो लेफ्ट की विचारधारा को मानते हैं। इन दोनों नेताओं के अलावा वामपंथी दलों के कुछ नेता भी आज फिलिस्तीन दूतावास पहुंचे हैं।

इस मौके पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जनरल सेक्रेटरी दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा है कि ग़ाज़ा में जबरदस्त युद्ध चल रहा है, जिससे वहां पर मानवीय संकट खड़ा हो गया है। फिलिस्तीन के लोग बुरी तरह से पीड़ित है। हम भारत समेत सभी देशों में यह सवाल उठा रहे हैं।

फिलिस्तीन के दूतावास पहुंचने वाले अन्य नेताओं में समाजवादी पार्टी के नेता जावेद अली खान, जनता दल यूनाइटेड के नेता के.सी. त्यागी भी शामिल रहे हैं। सभी नेताओं ने कहा है कि संकट की इस घड़ी में हम फिलिस्तीन के साथ खड़े हुए हैं और उनके लिए अपना समर्थन जाहिर करने के लिए हम यहां तक आए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News