कांग्रेस के खाते सीच- खर्च भुगतान का हुआ टोटा- चुनाव की तैयारी प्रभावित

कांग्रेस पार्टी के बैंक अकाउंट जप्त करते हुए यूथ कांग्रेस के बैंक खाते को फ्रीज कर दिया गया है।;

Update: 2024-02-16 06:52 GMT
कांग्रेस के खाते सीच- खर्च भुगतान का हुआ टोटा- चुनाव की तैयारी प्रभावित
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के सामने पैसों का टोटा खड़ा हो गया है। जिसके चलते कांग्रेस के पास इस समय खर्च करने, बिल निपटाने और अपने कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए पैसों की कमी खड़ी हो गई है।

शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते आयकर विभाग की ओर से फ्रीज कर दिए गए हैं। जिसके चलते बैंक कांग्रेस की ओर से जारी किए जा रहे चेक का भुगतान करने अथवा खाते में जमा करने से इनकार कर रहे है। कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी के बैंक अकाउंट जप्त करते हुए यूथ कांग्रेस के बैंक खाते को फ्रीज कर दिया गया है।

शुक्रवार को बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा है कि इनकम टैक्स द्वारा यूथ कांग्रेस एवं कांग्रेस पार्टी से 210 करोड रुपए की रिकवरी मांगी गई है। जिसके चलते हमारे खातों को ग्राउंड फंडिंग का पैसा फ्रीज कर दिया गया है। चुनाव से ठीक दो हफ्ते पहले विपक्ष के बैंक खाते को फ्रीज करने को अजय माकन ने लोकतंत्र को फ्रीज करने के बराबर बताया है।

अजय माकन का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के पास इस समय खर्च करने, बिल निपटाने या अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए धन की कमी खड़ी हो गई है। उन्होंने कहा है कि फिलहाल हमारे पास खर्च करने के लिए बिजली का बिल भरने के लिए और अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं है। इससे केवल भारत जोड़ो न्याय यात्रा ही नहीं बल्कि कांग्रेस की तमाम राजनीतिक गतिविधियां प्रभावित होगी।

Tags:    

Similar News