बडबोले राजभर BJP को मुबारक- जहां रहते हैं वहां नाश करते हैं

SP नेता साजन सिंह ने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को लेकर कहा है कि राजभर बीजेपी को ही मुबारक हो।;

Update: 2023-09-08 08:03 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद की घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव के अभी तक के परिणामों पर खुशी जताते हुए सपा नेता साजन सिंह ने कहा है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर भारतीय जनता पार्टी को ही मुबारक हो‌। क्योंकि राजभर जहां कहीं भी रहते हैं वहां विनाश के अलावा और कोई काम नहीं करते हैं। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के नेता साजन सिंह ने घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव की मतगणना के मौजूदा परिणाम को लेकर मीडिया कर्मियों द्वारा उनसे ओपी राजभर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में ओपी राजभर को विनाश का प्रतीक बताया है।

सपा नेता साजन सिंह ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को लेकर कहा है कि राजभर बीजेपी को ही मुबारक हो। क्योंकि राजभर जहां भी रहते हैं वहां विनाश के अलावा और कोई काम नहीं करते हैं। उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के टिकट पर 18वीं विधानसभा के गठन के लिये हुए चुनाव में जीत हासिल करने वाले पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान के अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे।


उनके इस्तीफा देने की वजह से रिक्त हुई घोसी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को चुनाव हुआ था। जिसकी आज मतगणना हो रही है 13वें राउंड की मतगणना तक समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह चौहान से 19444 वोटो से आगे चल रहे हैं। 13वें राउंड के वोटो की गिनती तक सुधाकर सिंह को 510844 वोट हासिल हुए हैं। जबकि भाजपा के दारा सिंह चौहान 32400 वोट ही हासिल कर सके हैं।

Full View

Tags:    

Similar News