जनसंख्या नियंत्रण मिशन पर टकराव देश - समाज के हित में नहीं: नकवी

जनसंख्या नियंत्रण के मिशन पर सांप्रदायिकता और सियासत के बीच टकराव देश एवं समाज के हित में नहीं है

Update: 2021-07-11 15:08 GMT

रामपुर। वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि जनसंख्या नियंत्रण के मिशन पर सांप्रदायिकता और सियासत के बीच टकराव देश एवं समाज के हित में नहीं है।

रामपुर के दो दिवसीय पर रविवार को यहां आये मुख्तार अब्बास नकवी ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनसंख्या नियंत्रण का अभियान देश और वक्त की जरूरत है तथा हर्ष की बात है कि देश में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश से इस जागरूकता और प्रोत्साहन अभियान को शुरू किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, " जो लोग इस अभियान पर सांप्रदायिकता और सियासत का तड़का लगाने की कोशिश कर रहे हैं, वे देश और समाज के साथ प्रदेश के हितों के भी विरोधी हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का यह कदम स्वागत योग्य है कि उन्होंने राज्य के हित में एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। यह कदम आने वाली पीढ़ियों और समाज के लिए बहुत बड़ा उपकार और उपहार साबित होगा।"

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के इस मिशन को किसी धर्म विशेष से जोड़ने की हिमाकत करने वाले लोग अपनी विकृत मानसिकता और सांप्रदायिक सोच को थोपने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा , " हमारी जिम्मेदारी है कि जनता ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ हमें चुना है, हम उस कसौटी पर खरे उतरें। हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि जिसने हमें वोट दिया है वह भी हमारा है और जिसने हमें वोट नहीं दिया है वह भी हमारा है। विकास के मामले में हमें किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए।"

उन्होने कहा, " समावेशी विकास और सर्वस्पर्शी सशक्तीकरण हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए और इसी प्राथमिकता और इसी सोच के साथ हमें आगे बढ़ना है। केंद्र और राज्य सरकार की ओर से विकास के लिए धन मुहैया कराया जायेगा, जिससे गांव, गरीब, किसान और कमजोर तबकों तक विकास की रोशनी पहुंच सके।"

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पंचायत चुनाव में जनता का जनादेश आगामी विधानसभा चुनाव के लिए स्पष्ट संकेत है कि जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के समावेशी विकास तथा गांव, गरीब, किसान के हितों के किए गए काम पर पुख्ता मुहर लगायी है।

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कुछ विपक्षी दल 'खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे' की स्थिति में पहुंच गए हैं और वे अपनी 'हार पर हाहाकार' तथा भाजपा की विजय पर 'विलाप' कर रहे हैं। उन्होंने कहा, " ऐसी 'विलाप मंडली' पर ध्यान देने की जरुरत नहीं है। हमें अपने नीतियों-कार्यक्रमों-सिद्धांतों के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ आखिरी पायदान पर खड़े हुए व्यक्ति की आंखों में खुशी और जिंदगी में खुशहाली के लिए काम करना है।

वार्ता

Tags:    

Similar News