गठबंधन के सूत्रधार नीतीश का पलटीमार दांव- BJP से दोस्ती कर फिर....
जनता दल यूनाइटेड के मुख्य नीतीश कुमार की भारतीय जनता पार्टी के साथ दोस्ती होने पर मोहर लग गई है।
नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन के सूत्रधार रहे जनता दल यूनाइटेड के मुख्य नीतीश कुमार पलटीमार दांव खेलते हुए बीजेपी के साथ दोस्ती करने में कामयाब हो गए हैं। भाजपा से हुई इस दोस्ती के बाद नीतीश कुमार अब रविवार को एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जनता दल यूनाइटेड के मुख्य नीतीश कुमार की भारतीय जनता पार्टी के साथ दोस्ती होने पर मोहर लग गई है।
सूत्रों से मिली इस बड़ी जानकारी के बाद अब पुराने फार्मूले के आधार पर बिहार में एक बार फिर से नई सरकार का गठन होगा। नई सरकार में भारतीय जनता पार्टी के कोटे से दो डिप्टी चीफ मिनिस्टर नियुक्त किया जा सकते हैं।
जानकारी मिल रही है कि जनता दल यूनाइटेड के मुखिया नीतीश कुमार ने 28 जनवरी को पहले से निर्धारित अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। नीतीश कुमार रविवार को महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर आयोजित की जाने वाली एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने वाले थे।