CM की अचानक राजभवन में दस्तक- राज्यपाल से तकरीबन 40 मिनट चली..
मुख्यमंत्री ने तकरीबन 40 मिनट तक राज्यपाल के साथ बातचीत की और फिर मीडिया से बात किए बगैर वहां से निकल गए।
नई दिल्ली। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित किए गए समारोह में शामिल होने के बाद अचानक से मुख्यमंत्री की राजभवन में दस्तक होते ही राजनीतिक हल्का में गर्माहट दौड़ गई। अचानक से पहुंचे मुख्यमंत्री ने तकरीबन 40 मिनट तक राज्यपाल के साथ बातचीत की और फिर मीडिया से बात किए बगैर वहां से निकल गए।
मंगलवार को अचानक से हुए एक बड़े घटनाक्रम ने बिहार के भीतर सियासी हलचल को तेज कर दिया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर आयोजित किए गए समारोह में शामिल होने के बाद अचानक से सीधे राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के साथ मुलाकात करने पहुंचे तो राजनीतिक हल्कों में गर्माहट फैल गई।
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर तेजस्वी यादव एवं वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे। राज्यपाल के साथ मुख्यमंत्री की यह मुलाकात तकरीबन 40 मिनट तक चली और फिर मीडिया से बातचीत किए बिना मुख्यमंत्री राजभवन से निकल गए।
माना जा रहा है कि राज्य के कई विश्वविद्यालय के भीतर कुलपतियों की नियुक्ति होनी है, शायद राज्यपाल के साथ मुख्यमंत्री की इसी मामले को लेकर कोई बातचीत हुई हो। वैसे शिक्षा विभाग से लेकर कई विभागों में सीएम की राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात को लेकर घमासान मचा हुआ है।