CM की बेटी ने BJP सांसद को बताया छिछोरा- बोली बीच चौराहे मारूंगी चप्पल
बीजेपी सांसद ने अब इस मामले को लेकर हैदराबाद के बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।;

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री की बेटी और एमएलसी ने भाजपा सांसद को छिछोरा किस्म का बताते हुए कहा है कि अगर वह अनर्गल भाषा का इस्तेमाल जारी रखेंगे तो निजामाबाद के बीच चौराहे पर उन्हें चप्पल से पीटूगी।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी एवं तेलंगाना राष्ट्र समिति की एमएलसी के. कविता ने भाजपा सांसद अरविंद धर्मपुरी के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए सांसद को बीच चौराहे पर चप्पल से मारने की बात कही है। एमएलसी के. कविता ने कहा है कि बीजेपी सांसद अरविंद धर्मपुरी ऐसी गंदगी की तरह है यदि हम उसके ऊपर पत्थर फेंकते हैं तो उसके छींटे हमारे ऊपर ही पड़ेंगे। टीआरएस एमएलसी यहीं पर ही विराम नहीं लेती हैं बल्कि बीजेपी सांसद को छिछोरा बताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताती हैं और कहती हैं कि यह पूरी तरह से दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक छिछोरा व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी में है। उन्होंने कहा है कि अगर बीजेपी सांसद इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना लगातार जारी रखते हैं तो मैं सांसद को निजामाबाद के बीच चौराहे पर चप्पलों से मारूंगी। हम चुप नहीं बैठेंगे। बीजेपी सांसद ने अब इस मामले को लेकर हैदराबाद के बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।