राज्य कर्मचारियों को सीएम का बड़ा तोहफा- महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी

वह पांचवें वेतन आयोग द्वारा संस्कृत एवं राज्य सरकार द्वारा लागू की गई वेतन संरचना में कार्यरत हैं।

Update: 2024-06-22 12:24 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थानों, शहरी स्थानीय निकाय के नियमित एवं पूर्णकालिक कर्मचारियों के अलावा यूजीसी वेतन मान में कार्यरत पदधारकों को एक बड़ा तोहफा देते हुए 1 जनवरी 2024 से इन्हें बढ़ी हुई दरों पर महंगाई भत्ते का भुगतान करने का निर्देश दिया है।

शनिवार को उत्तर प्रदेश शासन की ओर से राज्य कर्मचारियों के अलावा सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय शहरी निकाय के नियमित एवं पूर्ण कालिक कर्मचारियों तथा यूजीसी वेतन मानव में कार्यरत पद धारकों को वर्ष 2024 की 1 जनवरी से बढ़ी हुई दरों पर महंगाई भत्ते का भुगतान करने का निर्णय लिया गया है।

हालांकि सरकार की ओर से लिए गए फैसले में उन कर्मचारियों को शामिल नहीं किया गया है, जिनके द्वारा वर्ष 2006 की 1 जनवरी से पुनरीक्षित वेतन संरचना का चयन नहीं किया गया है अथवा जिनके वेतनमान अभी पुनरीक्षित नहीं हुए हैं और वह पांचवें वेतन आयोग द्वारा संस्कृत एवं राज्य सरकार द्वारा लागू की गई वेतन संरचना में कार्यरत हैं।

Tags:    

Similar News