सीएम का बड़ा ऐलान- मर जाऊंगा पर बीजेपी का साथ कबूल नहीं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हमें मर जाना कबूल है लेकिन बीजेपी का साथ कभी नहीं लिया जाएगा।
नई दिल्ली। जनता दल यूनाइटेड के साथ कभी भी गठबंधन नहीं करने की बाबत निर्धारित किए गए बीजेपी के स्टैंड के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हमें मर जाना कबूल है लेकिन बीजेपी का साथ कभी नहीं लिया जाएगा।
सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने बड़े बयान में कहा है कि मैं भारतीय जनता पार्टी के पास कभी भी गठबंधन करने के लिए नहीं गया हूं। बल्कि बार-बार बीजेपी के नेता ही मेरे पास आए और अपने साथ मिलकर काम करने को कहा। अब हम जब महागठबंधन के साथ हैं तो इसे भड़काने के लिए बीजेपी की ओर से बार-बार तरह-तरह के बयान दिए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर जोरदार हमला करते हुए कहा है कि वर्ष 2024 के इलेक्शन में सब कुछ पता चल जाएगा। नीतीश कुमार ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव को फसाया गया है। मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इनके पिताजी को फसाया गया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए बिना मतलब हमें आगे कर दिया। एक बार काफी मेहनत से उनके साथ संबंध खत्म करके अब हम लोग साथ आए हैं तो फिर कुछ कुछ बोल कर गठबंधन को बिगाड़ने में लगे हुए हैं।