CM योगी ने जाना कोरोना पॉजिटिव मंत्री कपिलदेव का हालचाल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री कपिलदेव अग्रवाल का हाल जाना और जनपद में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की समीक्षा की।
मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री कपिलदेव अग्रवाल का हाल जाना और जनपद मुजफ्फरनगर में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की समीक्षा की।
नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन करके उनका हाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनसे जनपद मुजफ्फरनगर में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे ऑक्सीजन, दवाइयां, रेमेडीसीवर, कोरोना के टीके आदि की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की और कोरोना के मरीजों को हर संभव सुविधा एवं मदद दिए जाने को कहा। साथ ही उन्होंने मंत्री कपिल देव से अपनी देखभाल करते हुए अपने प्रभार वाले जनपदों बिजनौर एवं शाहजहांपुर के जिलाधिकारियों, स्वास्थ्य अधिकारियों आदि से लगातार संपर्क में बने रहने और स्थिति पर नजर रखने को कहा।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि वे डॉक्टरों के परामर्श पर होम आइसोलेशन में है और कोविड संक्रमण को रोकने के उपायों का पूरी तरह पालन कर रहे हैं। उन्होंने गत दिनों उनके संपर्क में आए नागरिकों से कोरोना जांच करवाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर से उत्पन्न संकट की घड़ी में वह 24 घंटे जनता की सेवा के लिए तत्पर है।