सीएम शिवराज की मुंबई में उद्योगपतियों और निवेशकों से विशेष चर्चा

सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में निवेश के लिये आज राजधानी मुंबई में उद्योगपतियों से मुलाकात और रोड-शो करेंगे।

Update: 2022-11-10 05:51 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में निवेश के लिये आज महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में उद्योगपतियों से मुलाकात और रोड-शो करेंगे।

मुख्यमंत्री इस दौरान उद्योगपतियों को इंदौर में जनवरी-2023 में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिये आमंत्रित भी करेंगे।

इसके पहले चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश निवेश फ्रेंडली राज्य है। वे आज मध्यप्रदेश की विशेषताओं और यहां उद्यमियों को प्राप्त होने वाली सुविधाओं तथा सहयोग की जानकारी देने के लिए मुंबई में रहेंगे।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार चौहान इन्फोबीन्स लिमिटेड के उद्घाटन कार्यक्रम और मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर होने वाले सत्र में भी शामिल होंगे। साथ ही महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के एम.डी. तथा सीईओ डॉ अनीश शाह, हिन्दुस्तान यूनीलिवर के सीईओ संजीव मेहता तथा रिलायंस इण्डस्ट्रीज के डायरेक्टर अनंत अंबानी और धनराज नाथवानी, सिएट टायर्स के एम.डी. अनंत गोयनका, यू.एस. फार्मा के सीएमडी तपन संघवी, केमेरिक्स लाईफ साइंसेज के डायरेक्टर ए के मिश्रा, एनक्यूब ऐथिकल फार्मा के एम.डी. मेहुल शाह, ग्यूफिक बायोसाइंसेज के सीएमडी जयश चौकसी और पीरामल ग्रुप की वाईस चेयरपर्सन डॉ. स्वाति पीरामल से भेंट करेंगे।

मुख्यमंत्री फार्मा और मेडिकल उपकरणों के निर्माण से संबंधित इकाइयों की स्थापना की संभावनाओं पर इस क्षेत्र में कार्यरत उद्योगपतियों से विशेष रूप से चर्चा करेंगे। इसके अंतर्गत गोदरेज, एलेम्बिक फार्मा, आदित्य बिरला ग्रुप, हीरानंदानी ग्रुप, सन फार्मास्युटिकल्स, टाटा संस, प्रोक्टर एंड गेम्बल इंडिया, लार्सेन एंड ट्यूबरो, परसिस्टेंट सिस्टम्स और पंचशील रियल्टी रिजर्व के प्रमुखों और पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे।

वार्ता

Tags:    

Similar News