CM नायब सैनी पेश किया विश्वास मत प्रस्ताव- थोड़ी देर में होगी वोटिंग
नायब सिंह सैनी ने सदन में अपनी सरकार का विश्वास मत प्रस्ताव पेश कर दिया है।
चंडीगढ़। विधानसभा के भीतर फ्लोर टेस्ट के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विशेष सत्र के अंतर्गत सदन में विश्वास मत प्रस्ताव रखा तो उसी समय जननायक जनता पार्टी के सभी 10 विधायक सदन से बाहर चले गए। एक निर्दलीय विधायक ने भी सदन की कार्यवाही को छोड़ दिया है।
बुधवार को बुलाए गए हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र में बीते दिन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले नायब सिंह सैनी ने सदन में अपनी सरकार का विश्वास मत प्रस्ताव पेश कर दिया है।
विश्वास मत प्रस्ताव की कार्यवाही में भाग लेते हुए भाजपा मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सभी सदस्यों का सम्मान किया जाना चाहिए। हर किसी को अपनी चिंताएं व्यक्त करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को सबसे पहले आईने में देखना चाहिए। मनोहर लाल खट्टर ने शासन के मॉडल को बदल दिया है और समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए उन्होंने जबरदस्त काम किया है। मैं सदन से इस विश्वास प्रस्ताव के लिए मतदान करने का अनुरोध करूंगा।
उधर विपक्ष ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा आए और उन्होंने मनोहर लाल खट्टर की तरफदारी की, लेकिन उसके बाद जो चीर हरण हुआ है वैसा द्रोपदी के साथ भी नहीं हुआ था। जैसे ही सदन के पटल पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विश्वास मत प्रस्ताव रखा तो उसी समय जननायक जनता पार्टी के सभी 10 विधायक सदन से बाहर चले गए और एक निर्दलीय बलराज कुंडू ने भी सदन में कार्यवाही को छोड़ दिया है। सदन में रखे गए विश्वास मत प्रस्ताव पर अब थोड़ी देर में वोटिंग का काम शुरू होगा।