हुआ क्लियर-जारी रहेगी बस, बिजली और पानी पर सब्सिडी
बिजली, पानी और बस किराए को लेकर दी जा रही सब्सिडी जारी रहेगी।
नई दिल्ली। राजधानी में सरकार और केंद्रीय जांच एजेंसियों के बीच मचे घमासान को लेकर लेफ्टिनेंट गवर्नर की ओर से क्लियर किया गया है कि राजधानी दिल्ली में बिजली, पानी और बस किराए को लेकर दी जा रही सब्सिडी जारी रहेगी। उन्होंने इन योजनाओं का किसी पार्टी से संबंध नहीं होना करार दिया है।
दिल्ली के उपराज्यपाल बीके सक्सेना ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है कि वातावरण में कुछ इस तरह की अफवाहें फैलाई जा रही है कि केंद्र और उपराज्यपाल द्वारा बिजली, पानी और बस किराए में दिल्ली वासियों को मिल रही सब्सिडी योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा। क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद है।
लेफ्टिनेंट गवर्नर ने कहा है कि इन योजनाओं के लिए जारी पैसा राज्य सरकार के सरकारी खजाने से नहीं दिया जाता है और ना ही किसी व्यक्ति या राजनीतिक दल के खाते से।
लेफ्टिनेंट गवर्नर ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा में पेश एवं पारित होने से पहले विशेष रूप से भारत सरकार और स्वयं उपराज्यपाल द्वारा अप्रूव्ड कोई भी योजना प्रभावित नहीं होती है।
उधर दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि जो लोग इस बात को कहते थे कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल से सरकार नहीं चलने देंगे। उन्होंने आखिरकार हार मान ली है कि आम आदमी पार्टी की सरकार जेल से ही चलेगी और उनका काम जारी रहेगा।
उन्होंने इसे अरविंद केजरीवाल की ताकत बताया है।