सड़कों की खराब स्थिति पर अधिकारियों की लगी क्लास
सीएम शिवराज ने लोक निर्माण विभाग और नगरीय विकास एवं आवास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाकर उनकी ''क्लास'' लगाई
भोपाल। राजधानी भोपाल की सड़कों के अवलोकन के एक दिन बाद आज सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और नगरीय विकास एवं आवास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाकर उनकी ''क्लास'' लगा दी और कहा कि जब राजधानी की सड़कों की यह स्थिति है, तो प्रदेश में क्या होगा।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार चौहान ने सुबह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई और नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव मनीष सिंह और अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। चौहान ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि वे स्वयं कल यहां हमीदिया रोड और शाहजहानाबाद क्षेत्र में गए थे। सड़कों की इतनी दुर्गति होगी, उन्हें कल्पना भी नहीं थी।
चौहान ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सड़कों की स्थिति जल्दी सुधारें। अधिकारियों ने सफाई देने की कोशिश की, लेकिन मुख्यमंत्री ने उन्हें बीच में ही टोकते हुए कहा, ''हमीदिया रोड और शाहजहानाबाद रोड गया था। उनकी इतनी दुर्गति होगी, मुझे इसकी कल्पना नहीं थी। ये रोड कौन के पास हैं। बहुत दुर्गति है। पीडब्ल्यूडी और आप तय करें। वो तो मैं कल उन सड़कों पर निकल गया, तो मुझे बहुत बुरा लगा। रोज गड्ढे गड्ढे की खबरें आती हैं। अकर्मण्य क्यों हैं। टाइम पर काम शुरू क्यों नहीं करते। इफेक्टिवली काम करो। मुझे ठीक नहीं लगा ये। कोई परेशानी हो तो मुझे बताओ।''
इस बीच एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि चौहान ने अधिकारियों को भोपाल की सड़कें तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों के रखरखाव के लिए पीडब्ल्यूडी और नगर निगम समन्वय के साथ कार्य करें। सीवरेज और पानी की पाइप लाइन के लिए खोदी गयी सड़कों को फिर से नहीं बनाया गया है, तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि वे एक पखवाड़े बाद सड़कों की स्थिति फिर से देखेंगे। बैठक में नगर निगम आयुक्त भी उपस्थित थे।
दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने ट्वीट के जरिए कहा कि सरकार ने आज की बैठक के जरिए अपनी ही पोल खाेल दी है। जब भोपाल में सड़कों के ये हाल हैं तो प्रदेश के क्या हाल होंगे।
वार्ता