मेरठ में मेयर प्रत्याशी के टिकट को लेकर बीजेपी में घमासान
नामांकन प्रक्रिया के दौरान कई दिन बीत जाने के बाद भी BJP मेरठ में मेयर पद के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं कर पा रही
मेरठ। नामांकन प्रक्रिया के दौरान कई दिन बीत जाने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी मेरठ में मेयर पद के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं कर पा रही है।
गौरतलब है कि मेरठ नगर निगम के मेयर के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी नामांकन के अंतिम दिन ही अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है । बीजेपी से जुड़े सूत्रों के अनुसार हाईकमान का मानना है कि अंतिम समय में मेयर प्रत्याशी का नाम फाइनल किया जाएगा ताकि बागी होकर अन्य दावेदार अपना नामांकन ना कर सके।
मेरठ में बीजेपी के मेयर पद के प्रत्याशी के लिए डॉ तनुराज सिरोही, वीणा वाधवा, रविंद्र चौधरी, हरिकांत अहलूवालिया और डॉक्टर लोकेश प्रजापति का नाम दौड़ में चल रहा है। बीजेपी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आज शाम तक मेरठ में मेयर पद के प्रत्याशी का चयन कर लिया जाएगा।