सदन में आप व बीजेपी में भिड़ंत- फेंके सेब बोतल_ महिला पार्षद भी भिड़ी

म्युनिसिपल कारपोरेशन दिल्ली की स्टैंडिंग कमेटी के इलेक्शन के दौरान सदन आप एवं बीजेपी पार्षदों की मारपीट का अखाड़ा बन गया

Update: 2023-02-23 05:13 GMT

नई दिल्ली। म्युनिसिपल कारपोरेशन दिल्ली की स्टैंडिंग कमेटी के इलेक्शन के दौरान सदन आप एवं बीजेपी पार्षदों की मारपीट का अखाड़ा बन गया। मतदान शुरू होते ही आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने हंगामा करते हुए एक दूसरे से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान महिला पार्षदों ने भी आपस में दो दो हाथ करने से गुरेज नहीं की। 

दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी के दौरान सदन आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के बीच मारपीट का अखाड़ा बन गया। शर्मनाक घटना के अंतर्गत स्टैंडिंग कमिटी पर कब्जे के लिए आपस में भिड़े आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों ने हंगामा करते हुए मारपीट शुरू कर दी।

 इनमें महिला और पुरुष पार्षद पूरी तरह से इंवॉल्व होते हुए एक दूसरे से दो-दो हाथ करने में पीछे नहीं रहे।

 इस दौरान महिला एवं पुरुष पार्षदों ने एक दूसरे के ऊपर लात घूंसे बरसाए। हालात ऐसे बने कि सदन में बोतले भी फेंकी गई और बैलट बॉक्स पलट दिया गया।

 मेयर निर्वाचित हुई शैली ओबरॉय ने बुधवार को आधीरात के बाद हुए इस शर्मनाक घटना करम की बाबत कहा है कि भाजपा के पार्षदों ने मेरे ऊपर हमला करने की कोशिश की है। यह भाजपा की सदन में गुंडागर्दी की इंतेहा है। खुद को नारी सशक्तिकरण का पुरोधा कहने वाली भाजपा ने एक महिला मेल पर हमले की कोशिश की है।

 बुधवार की देर रात तक जब हंगामा चलता रहा तो दोनों पक्षों के पार्षद सदन को ही आराम घर मानकर सो गए।

 बृहस्पतिवार को दिल्ली नगर निगम के सदन में हुए घटनाक्रम की तस्वीरें भी सामने आई हैं। गुरुवार की सवेरे नाश्ते के बाद फिर स्टैंडिंग कमेटी के इलेक्शन की प्रक्रिया शुरू हुई लेकिन हंगामे के चलते कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।अ ब स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के इलेक्शन की प्रक्रिया शुक्रवार की सवेरे शुरू होगी।

Tags:    

Similar News