बोले मुख्य चुनाव आयुक्त- बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा नहीं होगी.....

सी विजिल यानी कि सिविलियन टू विजिलेंस, इसका मतलब है नागरिकों की सतर्कता।

Update: 2024-03-05 09:56 GMT

कोलकाता। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में किसी भी प्रकार की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निर्वाचन आयोग का मुख्य उद्देश्य राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं हिंसा मुक्त चुनाव करना है।

मंगलवार को पश्चिम बंगाल में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कुछ अहम जानकारियां देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुए कहा है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चुनाव के दौरान होने वाली हिंसा को रोकने के लिए निर्वाचन आयोग सी विजील नाम से एक एप्लीकेशंस लॉन्च करने जा रहा है। सी विजिल यानी कि सिविलियन टू विजिलेंस, इसका मतलब है नागरिकों की सतर्कता।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि निर्वाचन आयोग का मुख्य उद्देश्य राज्य के भीतर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं हिंसा मुक्त चुनाव करना है। उनका कहना है कि इलेक्शन के दौरान डर या भय की कोई जगह नहीं है।Full View

उन्होंने चेतावनी दी कि नौकरशाही का किसी भी तरह का पक्षपात पूर्ण रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इलेक्शन को सकुशल एवं हिंसा मुक्त संपन्न करने के लिए पश्चिम बंगाल के भीतर पर्याप्त संख्या में केंद्रीय बलों की भी तैनाती की जाएगी जो की निष्पक्ष तरीके से की जाएगी।

Tags:    

Similar News