चारु का ट्वीट- बड़े चौधरी जी के बिना पहला चुनाव - साथ की जरूरत है हमें

चारु चौधरी ने ट्वीट कर लिखा है बड़े चौधरी जी के बिना ये पहला चुनाव है ओर आज आप लोगों के साथ की जरूरत है हमें

Update: 2022-01-20 04:55 GMT

नई दिल्ली। 2022 के चुनाव को लेकर नामांकन शुरू हो चुके हैं। ऐसे में टिकट वितरण को लेकर समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल में घमासान मचा है।  मेरठ बागपत शामली मुजफ्फरनगर में के सीटों को लेकर रालोद और सपा के कार्यकर्ता आमने सामने हैं।

इसी उठापटक के बीच रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी की पत्नी चारु चौधरी ने एक भावनात्मक ट्वीट कर रालोद कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव में उतरने का संदेश दिया है।

चारु चौधरी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जयंत जी ने 15 महीने पहले पूछा था और आपसे ही पूछा था कि अगर चुनाव हिंदू मुस्लिम पर ही लड़ना है तो मुझे पहले ही बता दो मैं दिल्ली में ही ठीक हू, घर पर ही खुश हू। अब इतनी आफत क्यों मचा रखी है आप लोगों ने।

बड़े चौधरी जी के बिना ये पहला चुनाव है ओर आज आप लोगों के साथ की जरूरत है हमें।

Tags:    

Similar News