अवैध निर्माण गिराने को लेकर बवाल- पुलिस के साथ झड़प- महिला पार्षद....

सड़क निर्माण में बाधा बन रहे मकानों के अवैध निर्माण को तोड़े जाने को लेकर बवाल हो गया।

Update: 2024-06-28 12:12 GMT

इंदौर। सड़क निर्माण में बाधा बन रहे मकानों के अवैध निर्माण को तोड़े जाने को लेकर बवाल हो गया। मकान मालिकों की अफसरों के साथ तीखी झड़प हुई है। पुलिस ने निर्माण गिराने का विरोध कर रही महिला पार्षद को हिरासत में ले लिया है।

शुक्रवार को इंदौर के महू में पुलिस और प्रशासन की टीम ने सड़क निर्माण में बाधा बन रहे मकान के अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए बुलडोजर की सहायता से मकान को तोड़ना शुरू कर दिया है।


दर्जनभर थानों की पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंची नगर परिषद प्रशासन की टीमों ने जैसे ही अवैध निर्माण को जेसीबी एवं पोकलेन के माध्यम से गिराने की कार्यवाही शुरू की, वैसे ही अवैध निर्माण करने वाले लोगों की अफसरों के साथ जोरदार झड़प हो गई। जिसके चलते पुलिस और प्रशासन की कार्यवाही का विरोध कर रही महिला पार्षद सुवर्णा दुबे को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस और नगर परिषद की टीम तकरीबन आधा सैकड़ा मकान को गिराने की कार्यवाही कर चुकी है। महू गांव नगर परिषद के धार नाका क्षेत्र में 70 से अधिक मकानों के अवैध निर्माण को तोड़ा जाना है, जिसके चलते एक पोकलेन तथा तीन जेसीबी मशीन एवं डंपर मौके पर अवैध निर्माण को गिराने में लगे हुए हैं।Full View

Tags:    

Similar News