उपचुनाव की तारीखों में बदलाव- अब 13 नवंबर के बजाय....
सभी सीटों के नतीजे पहले से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
नई दिल्ली। इलेक्शन कमिशन की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत उत्तर प्रदेश, पंजाब एवं केरल में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीखों में बदलाव कर दिया गया है। 13 नवंबर की बजाय अब मतदाताओं को वोट डालने के लिए 20 नवंबर को पोलिंग बूथ पर जाना पड़ेगा।
सोमवार को चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीखों में बदलाव करते हुए कहा है कि तीनों राज्यों की 14 विधानसभा सीटों पर अब 13 नवंबर की बजाय 20 नवंबर को मतदान होगा। सभी सीटों के नतीजे पहले से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
इलेक्शन कमिशन की ओर से लिए गए इस बड़े फैसले के अंतर्गत अब उत्तर प्रदेश की नो, पंजाब की चार और केरल की एक विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदाताओं द्वारा वोट डाले जाएंगे।
मतदान की तारीखों में बदलाव किए जाने की डिमांड इन राज्यों के प्रमुख राजनीतिक दलों की ओर से उठाई गई थी, जिनमें भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक दल एवं बहुजन समाज पार्टी आदि राजनीतिक दल शामिल है।