बोले चंपई सोरेन- मुझे बताओ कौन कह रहा है मैं भाजपा में शामिल...
चंपाई सोरेन आज राजधानी दिल्ली से सीधे कोलकाता जा रहे हैं, तकरीबन शाम 7:00 बजे वह कोलकाता पहुंचेंगे।;
नई दिल्ली। झारखंड के मुख्यमंत्री रहे चंपाई सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों को लेकर कहा है कि मैं इस बात को समझ नहीं पा रहा हूं आखिर मेरे बारे में भाजपा में शामिल होने की बात कौन कह रहा है?
मंगलवार को राजधानी दिल्ली से कोलकाता जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा है कि मेरी राजधानी दिल्ली आने पर किसी के साथ मुलाकात नहीं हुई है। मैं राजधानी दिल्ली में अपने किसी निजी कम से आया था। मैं भाजपा नेताओं से भी मिलना नहीं चाहता था।
खुद के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों को लेकर चंपाई सोरेन ने कहा है कि मैं इस बात को समझ नहीं पा रहा हूं कि आखिर भारतीय जनता पार्टी में मेरे शामिल होने की यह सब बात कौन कह रहा है?.
उल्लेखनीय है कि झारखंड के मुख्यमंत्री रहे चंपाई सोरेन आज राजधानी दिल्ली से सीधे कोलकाता जा रहे हैं, तकरीबन शाम 7:00 बजे वह कोलकाता पहुंचेंगे।