सभापति का बड़ा एक्शन- आप सांसद संजय सिंह के बाद इन्हें किया सस्पेंड
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड ने आज एक और बड़ा एक्शन लेते हुए टीएमसी सांसद को राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया है।
नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड ने आज एक और बड़ा एक्शन लेते हुए टीएमसी सांसद को राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया है। निलंबित किए गए सांसद अब बाकी बचे मानसून सत्र में भाग नहीं ले सकेंगे। इससे पहले सभापति द्वारा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को भी पूरे सत्र के लिए निलंबित किया जा चुका है। मंगलवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की ओर से टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा से सस्पेंड करने का फरमान सुनाया गया है। जगदीश धनखड़ ने कहा है कि टीएमसी सांसद का आचरण सदन के भीतर अभद्र है और वह पब्लिसिटी पाने के लिए सदन के भीतर ड्रामा कर रहे हैं। इसलिये उनके अभद्र व्यवहार के लिए मौजूदा सत्र की शेष अवधि के लिए डेरेक ओ ब्रायन को निलंबित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि सदन के नेता भाजपा के पीयूष गोयल ने सदन की कार्यवाही में लगातार बाधा डालने, सभापति की अवहेलना करने और सदन में निरंतर अशांति पैदा करने के लिए टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन के निलंबन का प्रस्ताव पेश किया था। गौरतलब है कि इससे पहले आम आदमी के सांसद संजय सिंह को भी सभापति द्वारा पूरे मानसून सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित किया जा चुका है। सभापति द्वारा किये निलंबन के बाद तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन बाकी बचे मानसूत्र की कार्यवाही में हिस्सा नही ले सकेंगे।