केंद्र का चार फसलों पर MSP का ऑफर- बोले किसान सोचकर बताएंगे
नेफेड और एनसीसीएफ से 5 साल के लिए इन फसलों का कांटेक्ट होगा।
नई दिल्ली। फसलों के एमएसपी गारंटी समेत तकरीबन दर्जनभर मांगों को लेकर दिल्ली कूच आंदोलन कर रहे किसानों को केंद्र सरकार की ओर से चार फसलों पर एमएसपी की गारंटी का ऑफर दिया गया है। केंद्र के इस ऑफर पर किसानों ने कहा है कि वह दो दिन बाद सोच विचार करके इस बाबत बताएंगे। इसलिए केंद्र और राज्य सरकारों की दो दिन की टेंशन खत्म हो गई है।
पंजाब एवं हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर पिछले 7 दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों की सोमवार को हलचल थम सी गई है। रविवार को किसान नेताओं एवं केंद्र सरकार के बीच हुई चौथे दौर की बैठक के दौरान सरकार द्वारा चार फसलों पर किसानों को एसपी की गारंटी देने का प्रस्ताव दिया गया है।
सरकार की तरफ से किसानों के साथ बातचीत करने के लिए बैठक में पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि सरकार किसानों को मक्का, कपास, अरहर और उड़द पर एमएसपी की गारंटी देने के लिए तैयार है। सरकार का कहना है कि अगले 5 साल तक चारों फसलों की खरीद सहकारी संस्थाओं के जरिए होगी। नेफेड और एनसीसीएफ से 5 साल के लिए इन फसलों का कांटेक्ट होगा।
लेकिन किसान सभी फसलों को एसपी पर खरीद के लिए कानून की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि फसलों की कीमत स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर ही निर्धारित की जाए। किसान संगठनों ने सरकार की ओर से दिए गए इस ऑफर पर दो दिन विचार करके 20 फरवरी की शाम को अब अपना फैसला सुनाने की बात कही है। किसानों द्वारा दो दिन का समय दिए जाने के बाद अब केंद्र और राज्य सरकारों की टेंशन भी दो दिन के लिए खत्म सी हो गई है।