वीडियो वायरल होने पर सपा प्रत्याशी और सपा नेता पर हुआ मुकदमा दर्ज

जनपद की बबीना विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी और एक सपा नेता मिलकर कम्बल और शॉल बांट रहे थे

Update: 2022-02-19 07:08 GMT

झांसी। जनपद की बबीना विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी और एक सपा नेता मिलकर कम्बल और शॉल बांट रहे थे। इसको लेकर पुलिस ने दोनों नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बबीना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी यशपाल यादव सदर बाजार में चुनाव प्रचार करने के लिये गये हुए थे। इसी दौरान उन्होंने सपा नेता राहुल माल्या के साथ मिलकर शाल और कम्बल बांट रहे थे। कम्बल और शाल बांटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसकी एफएसटी प्रभारी अनिल कुमार को जानकारी होने पर इस पर संज्ञान लेते हुए वीडियो के आधार पर दोनों नेताओं के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने दोनों नेताओं के खिलाफ धारा 171एच, 171ई सहित कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज किया है। इस मामले की पुलिस जांच में जुट गई है।

Tags:    

Similar News