उपचुनाव अपडेट - BJP प्रत्याशी पर 3rd राउंड में भी भारी पड़े SP कैंडिडेट

घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में 3rd राउंड की गिनती में SP प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने भाजपा प्रत्याशी पर बढ़त बनाई हुई है।

Update: 2023-09-08 04:57 GMT

लखनऊ। घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में तीसरे राउंड की गिनती में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने भाजपा प्रत्याशी पर बढ़त बनाई हुई है ।

गौरतलब है कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार में मंत्री दारा सिंह चौहान ने इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली थी। दारा सिंह चौहान ने 2022 के विधानसभा चुनाव में मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और विधायक बन गए थे।


बाद में दारा सिंह चौहान ने सपा का दामन छोड़ते हुए भाजपा में वापसी की थी। दारा सिंह चौहान ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा की गई थी । इस चुनाव में बीजेपी ने जहां दारा सिंह चौहान पर ही दांव लगाया था वहीं समाजवादी पार्टी गठबंधन ने सुधाकर सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया था। 5 सितंबर को हुई वोटिंग के बाद आज घोसी विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग शुरू हो गई है। समाचार लिखे जाने तक तीन राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है जिसमें सपा गठबंधन प्रत्याशी सुधाकर सिंह 10335 वोट लेकर 1953 वोट से बढ़त बनाए हुए हैं जबकि भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह को 8382 वोट ही मिली है।

Full View

Tags:    

Similar News