लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो ने बसपा सांसद दानिश अली को संसदीय दल के नेता के पद से हटाया।
बहुजन समाज पार्टी संसदीय दल के नेता अब दानिश अली की जगह पर पिछड़े वर्ग से बहुजन समाज पार्टी के जौनपुर के लोकसभा सांसद श्याम सिंह यादव को बना दिया गया है । जैसा कि यह सर्वविदित है कि बहुजन समाज पार्टी , देश व " सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय " की पार्टी है । जिसे मध्यनजर रखते हुये आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े प्रदेश , उत्तर प्रदेश की प्रदेश स्तरीय बीएसपी संगठन की कमेटी में कुछ जरूरी तब्दीली की गई है जो इस प्रकार से है।
उत्तर प्रदेश स्टेट का बीएसपी संगठन का प्रदेश अध्यक्ष अब मुनकाद अली बीएसपी पूर्व राज्यसभा सांसद को बना दिया गया है ।जिन्होंने अपनी राजनीति बीएसपी से ही शुरू की है और पार्टी की हर सुख - दुःख की घड़ी में , अपनी पूरी ऊर्जा के साथ पार्टी की हर जिम्मेदारी को पूरे लग्न के साथ निभाते रहे हैं और अभी भी निभा रहे हैं ।
इसके साथ साथ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रहे आर एस कुशवाहा को अब बीएसपी . केन्द्रीय यूनिट का महासचिव बना दिया गया है ,जो पार्टी में शुरू से ही अनुशासित रहकर अपनी पूरी ईमानदारी व निष्ठा से पार्टी के हर आदेश का पालन करते रहे हैं ।
इसके साथ ही बीएसपी संगठन के आज बनाये गये उपरोक्त ये दोनों पदाधिकारी पूर्व की अपनी जिम्मेदारी का कार्यभार सौंपने के बाद , तब फिर अपनी इस नई जिम्मेदारी को संभालेंगे।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश स्टेट का प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली पूर्व राज्यसभा सांसद को बनाने के बाद सर्वसमाज में सामंजस्य बनाते हुये लोकसभा में बीएसपी दल का नेता अब दानिश अली के स्थान पर पिछड़े वर्ग से बीएसपी के जौनपुर के लोकसभा सांसद श्याम सिंह यादव को बना दिया गया है ।
रितेश पाण्डेय सांसद को लोकसभा में डिप्टी लीडर बना दिया गया है । किन्तु गिरीशचन्द्र जाटव लोकसभा सांसद अपनी पार्टी के लोकसभा में " चीफ व्हीप बने रहेंगे ।
इस प्रकार से यह सब जरूरी तब्दीली पार्टी व मूवमेन्ट के हित में की गई है ।