बसपा ने लिस्ट जारी कर खोले उम्मीदवारों के पत्ते- इनको दिया टिकट
चौथी सूची में घोषित किए गए 9 उम्मीदवारों में आजमगढ़ से भीम राजभर और गोरखपुर से जावेद को चुनाव मैदान में उतारा गया है।
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जारी की गई बसपा की सूची में पार्टी की ओर से उम्मीदवारों के पत्ते खोले गए हैं। चौथी सूची में घोषित किए गए 9 उम्मीदवारों में आजमगढ़ से भीम राजभर और गोरखपुर से जावेद सिमनानी को चुनाव मैदान में उतारा गया है।
शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की संस्तुति पर पार्टी हाई कमान की ओर से उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की 9वीं सूची जारी की गई है। बसपा की नौवीं सूची में 9 सीटों के उम्मीदवारों के नाम डिक्लेअर किए गए हैं। आजमगढ़ से भीम राजभर को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा गया है, वह बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं।
गोरखपुर से जावेद सिमनानी को बसपा द्वारा टिकट दिया गया है। घोसी लोकसभा सीट से पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान को उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा गया है। एटा लोकसभा सीट से मोहम्मद इरफान धौरहरा लोकसभा सीट से श्याम किशोर अवस्थी, फैजाबाद से सच्चिदानंद पांडे, बस्ती से दयाशंकर मिश्र, चंदौली से सत्येंद्र कुमार मौर्य और रॉबर्ट गंज लोकसभा सीट से धनेश्वर गौतम को बसपा द्वारा अपना कैंडिडेट बनाया गया है।