BSP नेता की बेटी और SP नेता की पुत्रवधु को मीरापुर से मिला सपा का टिकट
समाजवादी पार्टी ने मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सुम्बुल राना को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी ने मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सुम्बुल राना को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। सुम्बुल राना बसपा के दिग्गज नेता की बेटी है तो वहीं वह समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद के बेटे की बहू है। समाजवादी पार्टी के नए चेहरे पर दांव लगाने से सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। जहां आजाद समाज पार्टी ने जाहिद हसन को तो बसपा ने शाहनजर को प्रत्याशी बनाया हुआ है तो वहीं अब राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की इंतजार हो रही थी। आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी से टिकट मांगने वालों से अखिलेश यादव एक-एक करके मिले। तब से यह माना जा रहा था कि समाजवादी पार्टी कादिर राणा को मीरापुर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित कर सकती है लेकिन इसी बीच कादिर राणा के बेटे शाह मोहम्मद को टिकट मिलने की चर्चा भी दोपहर बाद से चलने लगी थी।
लेकिन अब शाम के समय अचानक से समाजवादी पार्टी ने कादिर राणा के बेटे शाह मोहम्मद की पत्नी सुम्बुल राना को अपना टिकट सौंप दिया है। सुम्बुल राना बसपा के दिग्गज नेता पूर्व सांसद बाबू मुनकाद अली की बेटी हैं। साल 2010 में कादिर राणा के बेटे शाह मोहम्मद और मुनकाद अली की बेटी सुम्बुल राना की शादी हुई थी। अब सुम्बुल राना को टिकट देकर समाजवादी पार्टी ने एक तरीके से भाजपा और राष्ट्रीय लोकदल के कादिर राणा को लेकर होने वाले जवाबी हमले को कहीं ना कहीं ध्वस्त कर दिया है। यानी भाजपा और राष्ट्रीय लोकदल के लिए सुम्बुल राना पर अटैक करना आसान नहीं होगा।