लोकसभा चुनाव में ओंधे मुंह गिरी बसपा ने पूर्व MLA के बेटे को दिया टिकट

पार्टी ने मंगलोर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए दिवंगत विधायक के पुत्र पर ही अपना दांव खेला है।

Update: 2024-06-13 12:24 GMT

रुड़की। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत देश की अन्य लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ते हुए ओंधे मुंह गिरी बहुजन समाज पार्टी ने राज्य की मंगलोर सीट पर अपने प्रत्याशी की घोषणा करने के साथ जीत का दावा भी कर दिया है। पार्टी ने मंगलोर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए दिवंगत विधायक के पुत्र पर ही अपना दांव खेला है।

लोकसभा चुनाव में बुरी तरह मात खाने के बाद राज्य की मंगलौर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने सस्पेंस को खत्म करते हुए दिवंगत विधायक सरवत कलीम अंसारी के बेटे उबेदुर्रहमान को टिकट देते हुए चुनाव मैदान में उतार दिया है।

बहुजन समाज पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल इस बात की पुष्टि करते हुए दावा किया है कि मंगलौर लोकसभा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में उनकी पार्टी निश्चित रूप से जीत हासिल करेगी। पार्टी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश भर के पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपचुनाव के लिए मजबूती के साथ मेहनत करने के लिए उतरेंगे।

Tags:    

Similar News