बसपा ने प्रभारी और आजाद समाज पार्टी ने उपचुनाव के लिए कैंडिडेट किए घोषित
आसपा ने जहां तीन प्रत्याशी घोषित किए हैं वही बसपा ने दो प्रभारियों की लिस्ट जारी कर दी है।;
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी और आजाद समाज पार्टी काशीराम ने उत्तर प्रदेश विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। आसपा ने जहां तीन प्रत्याशी घोषित किए हैं वही बसपा ने दो प्रभारियों की लिस्ट जारी कर दी है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, हालांकि अभी तक चुनाव की तारीख घोषित नहीं हुई है लेकिन राजनीतिक दलों में इन सीटों को जीतने की होड़ मची हुई है। इसी कड़ी में आज आजाद समाज पार्टी काशीराम के अध्यक्ष और नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद के निर्देश पर उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ ने गाजियाबाद सदर सीट से चौधरी सतपाल, मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से जाहिद हसन और मिर्जापुर की मझवा विधानसभा सीट से धीरज मोर्य को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी ने भी दो विधानसभा सीटों पर अपने प्रभारियों की घोषणा कर दी है। इनमें मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से शाहनजर को प्रभारी बनाया है तो अयोध्या की मिल्कीपुर सीट से रामगोपाल कोरी को प्रभारी घोषित कर दिया है। गौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी इससे पहले मिर्जापुर की मझवां सीट से दीपू तिवारी और प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट से शिवबरन सिंह पासी को प्रभारी बना चुकी है।