चुनाव लड़ने की बाबत BSP मुखिया बोली ना बाबा ना

उनकी पार्टी राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारकर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी

Update: 2022-01-11 08:30 GMT

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के साथ पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने विधानसभा चुनाव लड़ने से किनारा करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारकर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी।

मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी की मुखिया एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने विधानसभा का चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की ओर से मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए कहा गया है कि फिलहाल मैं राज्यसभा का सदस्य हूं। बहुजन समाज पार्टी को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों के भीतर विधानसभा के चुनाव लड़ने है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को अपने लोगों को विधानसभा का चुनाव लड़ माना है। इसलिए हम लोग चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया है कि बहुजन समाज पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश में किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं किया गया है। इसलिए बहुजन समाज पार्टी राज्य की सभी 403 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारकर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। उल्लेखनीय है कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने वर्ष 2022 के बाद से उत्तर प्रदेश में कोई भी विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा है। वर्ष 2000 के दौरान हुए चुनाव के दौरान जीत हासिल कर उत्तर प्रदेश सरकार की कमान संभालने वाले राजनाथ सिंह फिलहाल आखरी नेता है जो विधानसभा का चुनाव जीतकर राज्य के मुख्यमंत्री बने थे।



Tags:    

Similar News