बसपा ने लोकसभा सीट से बदला प्रत्याशी- नये नाम की हुई घोषणा
उन्होंने कहा कि उनके नामांकन दाखिल करने की तिथि बाद में घोषित कर दी जाएगी।;
मथुरा। बहुजन समाज पार्टी ने मथुरा लोकसभा सीट से अपने पुराने घोषित प्रत्याशी को बदलते हुए नया प्रत्याशी घोषित किया है।
बसपा के जिला अध्यक्ष गोवर्धन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी ने पूर्व घोषित प्रत्याशी कमलकांत उपमन्यु की जगह बाबा कढे़रा सिंह स्कूल नगला अक्खा गोवर्धन के संचालक सुरेश सिंह को मथुरा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने कहा कि उनके नामांकन दाखिल करने की तिथि बाद में घोषित कर दी जाएगी।